वरुण और सारा की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के सेट पर लगी आग

0
520
वरुण धवन और सारा अली खान की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ के सेट पर रात भीषण आग लग गई। यह दुर्घटना को लगभग 12.30 बजे मुंबई के गोरेगांव में स्थित फिल्मिस्तान स्टूडियो में हुई। उस दौरान लगभग 15 कर्मचारी सेट पर मौजूद थे। हालांकि उस समय सेट पर कोई अभिनेता मौजूद नहीं था। कर्मचारियों ने तुरंत फायर स्टेशन कॉल किया और पुलिस को हादसे की जानकारी दी। आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया।
फिल्म ‘कुली नंबर 1’ की शूटिंग बैंकॉक में शुरू हो चुकी हैं। पिछले दिनों वरुण धवन की मां करुणा धवन ने शूटिंग के लिए मुहूर्त क्लैप दिया था। यह फिल्म 1995 में गोविंदा और करिश्मा कपूर की फिल्म ‘कुली नंबर 1’ का रीमेक है। फिल्म का निर्देशन डेविड धवन ने किया था। इस फिल्म को बॉलीवुड एक्टर जैकी भगनानी, वासू भगनानी और दीपशिखा देशमुख द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। डेविड धवन के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में वरुण धवन और सारा अली खान की जोड़ी पहली बार साथ काम कर रही है। फिल्म अगले साल एक मई को रिलीज होगी।