आर्य नगर में आग पर काबू पाने में फायर सर्विस रही कामयाब

0
837

गुरुवार को थाना डालनवाला को सूचना प्राप्त हुई की चौकी नालापानी क्षेत्र में आर्य नगर नई बस्ती में एक घर में आग लग गयी है। जिसके बाद चौकी पुलिस द्वारा तुरुन्त घटनास्थल पर पहुँचकर फायर सर्विस की मदद से आग को बुझाया गया। आग लगने का कारण संभवतः शार्ट सर्किट पाया गया। घर के मालिक रामावतार पुत्र श्री जगदीश प्रसाद निवासी 141/2 आर्य नगर नई बस्ती थाना डालनवाला ने बताया की एक कमरे का सारा सामान जल गया है तथा किसी प्रकार की जन हानि नही हुई है। पुलिस व फायर सर्विस के द्वारा किये गए त्वरित सहयोग व कार्यवाही की जान मानस ने प्रशंसा की।