परिणीति-सिद्धार्थ की जबरिया जोड़ी

0
784

मुंबई, बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ का पहला लुक सामने आ गया है। फिल्म के इस पोस्टर में यह जोड़ी काफी शानदार लग रही है।सिद्धार्थ ने पोस्टर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘जबरिया जोड़ी’ की शूटिंग बबली गर्ल के साथ शुरु हो गई है।

आपको बता दें इस फिल्म में सिद्धार्थ एक टपोरी का किरदार निभा रहे हैं, जिसका नाम अभय हैं। वहीं फिल्म में परिणीति बबली के किरदार में नजर आएंगी, जोकि पोस्टर में काफी क्यूट लग रही है। सिद्धार्थ और परिणीति की जोड़ी इससे पहले 2014 में रिलीज हुई फिल्म ‘हसी तो फसी’ में नजर आई थी। इस फिल्म को विनिल मैथ्यू ने डायरेक्ट किया था तो वहीं करण जौहर और अनुराग कश्यप ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था। सिद्धार्थ-परिणीति स्टारर फिल्म ‘जबरिया जोड़ी’ को प्रशांत सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म को शोभा कपूर और एकता कपूर मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। अभी तक फिल्म की रिलीज डेट सामने नहीं आई है। उम्मीद है कि फिल्म 2019 के मिड में रिलीज हो सकती है।