गीता भवन द्वारा वार्षिक भजन प्रतियोगिता का प्रथम चरण 12 अगस्त को

0
2085
प्राचीन संस्कृति उत्थान, शैक्षिक , नैतिक, सामाजिक एकता, समता, सदभाव एवं शांति के लिये हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी देहरादून की प्राचीन धार्मिक एवं सामाजिक संस्था श्री सनातन धर्म धर्मार्थ समिति, गीता भवन एवं श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज, गीता भवन द्वारा वार्षिक भजन गायकी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रतियोगियों की निहित आतंरिक क्षमताओं एवं प्रतिभाओं को निखारना एवं बढ़ावा देना है।