फिस रेस स्थगित, अब 16 फरवरी से होगा आयोजन

0
711

देहरादून। उत्तराखंड सरकार की ओर से 15 से 21 जनवरी, 2018 तक आयोजित कराए जाने वाली एफआईएस (फिस) स्की रेस खराब मौसम के कारण स्थगित कर दी गई है। अब यह रेस 16 से 22 फरवरी के बीच होगी।

सोमवार सचिव पर्यटन दलीप जावलकर ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि फिस रेस कराए जाने की पूर्ण तैयारी युद्धस्तर पर की जा रही है और सभी अवस्थापना संबंधित कार्य समय से पूर्ण किए जा रहे हैं। मुख्य सचिव और सचिव पर्यटन लगातार कार्यों की प्रगति की समीक्षा के लिए स्थलीय भ्रमण कर रहे हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंहं रावत और पर्यटन सतपाल महाराज ने पांच जनवरी को स्थलीय भ्रमण कर प्रगति की समीक्षा की थी। लेकिन, इसी बीच आठ जनवरी को विन्टर गेम्स फेडरेशन ऑफ इण्डिया के अध्यक्ष जेएस ढिल्लों ने कहा कि एफआईएस रेस के आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गयी हैं और कृत्रिम बर्फ बनाए जाने की मशीन आदि चालू होने के बावजूद भी तकनीकी विषेशज्ञों ने औली की वर्तमान परिस्थति को मूल्यांकित करते हुए अभी रेस स्थगित करने की सलाह दी है। उनका कहना है कि औली स्लोप पर पर्याप्त प्राकृतिक बर्फ न होने के कारण अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप निर्धारित तिथियों में एफआईएस रेस कराया जाना सम्भव नहीं है। शायद ऐसा गलोबल वार्मिंग के कारण असामान्य रूप से अधिक तापमान होने के फलस्वरूप बर्फबारी का न होना भी है, लेकिन रेस की सभी तैयारियों को दृश्टिगत रखते हुए तकनीकी समिति की सलाह पर डब्लयूजीएफआई ने एफआईएस रेस को 16 फरवरी, 2018 तक स्थगित किए जाने का निर्णय लिया गया।
गौरतलब है कि ईरान मे भी आयोजित होने वाली एफआईएस रेस भी तापमान में अधिकता एवं पर्याप्त बर्फ न होने कारण स्थगित की गई है। ढिल्लो ने यह भी बताया कि यूरोपियन देशों में भी कभी-कभी पर्याप्त बर्फ न होने के कारण एफआईएस रेस को स्थगित किया जाता रहा है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही मौसम केन्द्र देहरादून की ओर से आगामी सप्ताह में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मैासम साफ रहने और अधिकतम तापमान में वृद्धि का पूर्वानुमान दिया गया है। ऐसे में बर्फबारी की संभावना न्यून है और इसलिए इस अंतरराष्ट्रीय स्तर का आयोजन को राज्य सरकार द्वारा डब्लयूजीएफआई की सलाह पर उक्त आयोजन को 16 फरवरी, 2018 से कराए जाने का निर्णय लिया गया है।