हरिद्वार, बीइंग भगीरथ फाउंडेशन ने गंगा जल जीव संरक्षण अभियान के तहत हरकी पौड़ी ब्रह्मकुण्ड पर पूजन कर विभिन्न प्रजातियों की मछलियां गंगा में छोड़ी। इस अवसर पर प्रख्यात पर्यावरणविद प्रो. बीडी जोशी भी मौजूद रहे।
प्रो. जोशी ने बीइंग भगीरथ फाउंडेशन के युवाओं द्वारा चलाई जा रही इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि गंगा प्रत्येक नागरिक के लिए महत्वपूर्ण है। गंगा को निर्मल, स्वच्छ, अविरल बनाने की यह मुहिम पूरे प्रदेश में रंग ला रही है। गंगा में मत्स्य प्रवाह करने के संबंध में ज्योतिष शास्त्रों में भी वर्णन किया गया है। जल जीवों का संरक्षण व संवर्द्धन नितांत जरूरी है।
फाउंडेशन के संयोजक शिखर पालीवाल ने कहा कि, “गंगा स्वच्छता के साथ-साथ गंगा की निर्मलता व जल जीवों के संरक्षण को लेकर गंगा में मछलियां छोड़ी गई हैं। पालीवाल ने कहा कि मछलियां गंगा के प्रदूषण को भी दूर करने में सेतु का काम करती हैं।”
हरकी पौड़ी सहित विभिन्न गंगा घाटों पर ट्राऊट, कैट फिश, कार्प, वेलेगो अट्टू आदि गंगा में पाई जाने वाली प्रजातियों की मछलियों को छोड़ा गया है। गंगा की भव्यता व निर्मलता के साथ साथ अच्छी प्रजातियों की मछलियों को गंगा घाटों पर छोड़ने से पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।