पुलिसकर्मी से मारपीट करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, अन्य की धरपकड़ जारी

0
491
File Photo: Crime
हरिद्वार, धर्मनगरी हरिद्वार के कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में शराब माफिया के हौसले बुलंद हैं।  इसका ताजा उदाहरण एक वायरल वीडियो है, जिसमें शराब माफिया और उनके लोग पुलिसकर्मी की पिटाई कर रहे हैं। इसमें इलाके की पार्षद ने भीड़ और शराब माफिया को उकसा कर न सिर्फ पुलिसकर्मी को पीटा बल्कि उसकी वर्दी भी फाड़ दी। कई घंटों तक टिबड़ी क्षेत्र में यह तमाशा चलता रहा। घटना मंगलवार देर रात की है।पुलिस ने इस मामले में बुधवार की दोपहर को पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
दरअसल, रानीपुर पुलिस को मंगलवार देर रात सूचना मिली कि क्षेत्र के लोगों ने एक स्कूटी पकड़ी है, जिसकी डिग्गी में शराब भरी हुई है। शराब माफिया लोगों को देख स्कूटी में ताला लगाकर फरार हो गया। मामले की सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मी वहां पहुंचे। पुलिस को देखते ही क्षेत्र के कुछ दबंग लोगों ने उससे जमकर धक्का-मुक्की कर मारपीट की। वे पुलिस को स्कूटी ले जाने से मना कर रहे थे और उल्टा पुलिस पर ही शराब पीकर ड्यूटी करने का आरोप लगा रहे थे।
पुलिसकर्मी से मारपीट और वर्दी फाड़ने के मामले में एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि, “इस मामले में रानीपुर कोतवाली में पांच लोगों के नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इनमें नितेश व रितेश पुत्रगण सुरेश नौडियाल, उमेश कुमार पुत्र माधोराम, मदन पुत्र मनोहारी, अंकित पुत्र आनंद सिंह निवासीगण संजयनगर टिबडी को गिरफ्तार किया गया है। तीन अन्य नामजदों में पूर्व भाजपा नेता राकेश नौडियाल व उसकी पत्नी पार्षद निशा नौडियाल व एक अज्ञात फरार हैं। उनको पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है।”