शराब की तस्करी करते पांच गिरफ्तार

0
734

देहरादून। थाना रानीपोखरी पुलिस ने पांच शराब तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पांचों लग्जरी वाहनों में भारी मात्रा में शराब लेकर पहाड़ों में आपूर्ति करने जा रहे थे। पांचों के पास से करीब 88 पेटी शराब बरामद हुई है। इसकी कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई पुलिस ने रविवार सुबह के समय चेकिंग के दौरान की।
थानाध्यक्ष रानीपोखरी पीडी भट्ट ने बताया की जनपद में अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम व नशे के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत गठित पुलिस टीम ने अवैध शराब की रोकथाम व तस्करी करने वालों के विरुद्ध रविवार को अभियान चलाया।
अभियान के दौरान रानीपोखरी पुलिस टीम शराब की तस्करी व बिक्री करने वालों की धर-पकड़ करते हुए मनिचछा मंदिर जाने वाले मार्ग से पांच अभियुक्त को तीन लग्जरी चौपहिया वाहनों से विभिन्न ब्रांडों की करीब 88 पेटी शराब परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया।
आरोपित शराब को पहाड़ी क्षेत्रों में ओनली फॉर सीएसडी का फर्जी मोनोग्रटफ लगाकर ऊंचे दामों पर बेचने के लिए ले जा रहे थे। पांचों के विरुद्ध थाना रानीपोखरी मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त पवन कुमार मल्होत्रा (सी-200 एएफएफ, बीपी हरी नगर ,नई दिल्ली) का रहने वाला है। भगत सिंह (सभासद-हरियाणा), शिवम (डीएलएफ-गुड़गांव ), दीपक शर्मा (मलना टाउन-गुड़गांव), सुशील कुमार (अर्जुन नगर-गुड़गांव) का रहने वाला है।