देहरादून। देहरादून से विदेशों में अपने को तकनीकी सहायक बताकर घोखाधड़ी कर रहे पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए बुधवार को एसएसपी निवेदिता कुकरेती ने बताया की विगत कुछ सप्ताह पूर्व कनाडियन पुलिस ने इस मामले में उन्हे जानकारी दी थी। बताया की इसी मामले में भूपेंद्र सिंह बिंद्रा निवासी जीवन पार्क, उत्तमनगर, दिल्ली ने भी 29 जनवरी को दून से ठगी के रैकेट संचालित होने की सूचना दी थी। जिस पर कार्रवाई करते हुए सभी अभियुक्तों को सन्धु सेंटर ट्रांसपोर्ट नगर पटेलनगर, बिजनेस पार्क क्लेमनटाउन पर दबिश देकर गिरफ्तर किया गया।
आरोपी दून से संचालित कॉलसेंटर से अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया समेत तमाम देशों में इंटरनेट यूजर्स से ठगी कर हरे थे। विदेशों में लोगों को फोन कर उनके सिस्टम में तकनीकी कमियां आने व उन्हें दूर करने के एवज धोखाधडी कर रहे थे। पुलिस ने कॉल सेन्टर को सील कर दिया है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 27 हार्ड डिस्क, चार सर्वर, तीन लैपटॉप, तीन मोबाइल फोन, एक पैनड्राइव, डॉलर में ठगी का हिसाब का रजिस्टर और अन्य दस्तावेज बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी रंजन कुमार पुत्र विजय कुमार निवासी ग्राम सुदना थाना डाल्टनगंज जिला पलामू झारखण्ड का रहने वाला है। यहां निवासी सेवला खुर्द चन्दबनी पटेलनगर में हरता था।
मयंक बंसल पुत्र सुरेश बंसल निवासी सेवला खुर्द चंद्रबनी पटेलनगर देहरादून, राजा लांबा पुत्र कुमार लांबा निवासी सलाई गांव पोस्ट आफिस भगवन्त पुर थाना राजपुर देहरादून, संदीप राणा पुत्र करतार चंद निवासी चोइला चन्द्रबनी थाना पटेलनगर देहरादून, अंशुल श्रीवास्तव पुत्र त्रिपुरारी निवासी 407 राक वेली अपार्टमेंट, जीएमएस रोड, थाना पटेलनगर देहरादून का रहने वाला था।