हरिद्वार। पुलजटवाडा स्थित गंगनहर से बुधवार को मिले पांच शवों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पांच शवों में दो महिलाओं के जबकि तीन पुरुषों के थे। सभी शवों का पोस्टमार्टम जिला अस्पताल में कराया गया है। पुलिस ने पहचान के लिए शवों के डीएनए और उनके फोटो सुरक्षित रख लिए हैं। साथ ही आस-पास के थाना क्षेत्रों से भी संपर्क किया गया है।
पुलिस के मुताबिक पिछले एक माह में जितनी भी गुमशुदगियां दर्ज हुई हैं, सभी को वेरीफाई किया जा रहा है। साथ ही आस-पास के जनपदों से भी संपर्क किया गया है। सभी की उम्र करीब 50 साल है। माना जा रहा है कि ये शव नहर में कहीं फंसे रहे होंगे और पिछले दिनों गंगा के जलस्तर में बढ़ोत्तरी के बाद ही शव ऊपर आ गए। इनमें एक शव साधु का है, इसलिए अखाड़ों और संतों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। ज्वालापुर पुलिस के मुताबिक पांचों शव मिलने के पीछे कोई भी अपराध की घटना सामने नहीं आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी किसी अनहोनी का जिक्र नहीं किया गया है। ये माना जा रहा है कि दुर्घटनावश ये सभी डूबे होंगे।