टिहरी: कार दुर्घटना में पांच की मौत

0
497
कार
representational image
ऋषिकेश -बदरीनाथ राजमार्ग पर सौडपाणी के समीप स्विफ्ट कार के गहरी खाई में गिरने से पांच लोगो की मृत्यु हो गई। कार श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही थी। मृतकों में एक होमगार्ड भी शामिल है। यह हादसा रविवार दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे सौडपाणी के निकट हुआ। कार बेकाबू होकर करीब दौ सौ मीटर गहरी खाई में गिर गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक खाई में मौजूद पत्थरों में गिरते ही कार चकनाचूर हो गई।  कार सवार सभी पांच लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। बछेलीखाल चौकी सहित थाना देवप्रयाग की पुलिस व आपदा प्रबन्धन की टीम ने रेस्क्यू किया। थाना प्रभारी महिपाल सिह रावत ने बताया कि दुर्घटना स्थल पर मिले दस्तावेजों के आधार मृतकों की पहचान होमगार्ड धीरज सिह रावत (46) पुत्र रामदायल सिह पौड़ी गढ़वाल, संजीव भंडारी (42) पुत्र बीएस भंडारी बापू ग्राम, ऋषिकेश, अजीत पुत्र करतार सिह तमस पुर, झज्जर हरियाणा, पवन सिह भंडारी (62) पुत्र जीत सिंह, गुरुग्राम, जगेंद्र सिह पुत्र गोविंद सिह भंडारी, इंद्रापुरम गजियाबाद के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि काफी कठिनाई से शवों को निकाल कर सड़क तक लाया गया।
पुलिस के मुताबिक हादसे में जान गंवाने वाले चार लोग आपस में रिश्तेदार थे। वह  गांव अरकणि  कांडी  रामपुर जिला पौडी में किसी रिश्तेदार की मृत्यु होने पर शोक जताने गए थे। रविवार को सभी कार से वापस अपने घर लौट रहे थे। कार को गुरुग्राम में रहने वाले पवन सिह बुक करा कर लाए थे। सभी लोग एक दिन पहले ऋषिकेश से अर्कनी गांव गए। कार को मालिक अजीत सिह निवासी झज्जर चला रहा था। कार में होमगार्ड धीरज सिंह रावत इस समय कुंभ ड्यूटी में हरिद्वार में तैनात था।