नैनीताल के पांच एनसीसी कैडेटों का भारतीय सेना में चयन

0
529
नैनीताल, डीएसबी परिसर नैनीताल के 5 यूके नेवल यूनिट एनसीसी के 5 कैडेटों का चयन भारतीय रक्षा सेनाओं की विभिन्न शाखाओं में हो गया है।
डीएसबी परिसर के एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट डा. रीतेश साह ने बताया कि डीएसबी परिसर में पांचवे सेमेस्टर में अध्ययनरत नेवल एनसीसी कैडेट्स के कैडेट मयंक भंडारी का चयन मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री, कैडेट अमन सिंह का 3 पैरा कुमाऊं रेजिमेंट, कैडेट नीरज बेलवाल का आर्मी मेडिकल कोर, कैडेट हिमांशु का बंगाल रेजिमेंट एवं कैडेट मनीष बोरा का चयन मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री  के लिए हुआ है। 
कैडेटों की इस उपलब्धि पर कमांडिंग ऑफिसर कमांडर धन्य कुमार सिंह, परिसर निदेशक प्रोफेसर एलएम जोशी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. देवेंद्र बिष्ट, मुख्य कुलानुशासक प्रो. नीता बोरा शर्मा, डीइसडब्लू बोर्ड, प्रॉक्टर बोर्ड, परिसर के शिक्षकों, एनसीसी कैडेटों तथा नेवल एनसीसी यूनिट के कमलेश जोशी व अनुराग कुमार सहित अधिकारियों व कर्मचारियों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।