रुद्रपुर में पाँच जुआरी पकड़े गए

0
678

रुद्रपुर में बीती रात एक 5 सितारा होटल से 5 लोगों को लाखों की नकदी के साथ जुआ खेलते पुलिस ने रंगे हाथों धर दबोचा।

एसएसपी सदानंद दाते ने बताया कि, ”हमने बहुत दिनों से आॅनलाईन सट्टे की शिकायत आ रही थी, इसलिए कल रात हमने पाँच लोगों की एक रेड टीम गठित कि जिसमें सीओ भी थे और पांच लोगों को सट्टा करते रंगे हाथों पकड़ा और उनके पास से 5.40 लाख रुपये बरबाद किए गए”।

थाना पंतनगर और सिडकुल पुलिस चौकी का मामला होने के बाबजूद किसी को  रैङ की भनक नहीं थी। कप्तान दातें को लगातार मिल रहीं शिकायत के बाद, सीओ स्वतंत्र कुमार ने बिना थाना पंतनगर और सिडकुल को बताए यह कार्यवाही करी।

पकड़े गए जुआरियो में कांग्रेस व भाजपा नेताओ के करीबी भी शामिल होने के संकेत मिल रहें हैं। होटल में कमरे की ऑनलाइन बुकिंग कर के यह लोग यहा जुआ खेलते थे। पुलिस अब होटल की सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी, ताकि यह पता चल सके कही और भी साथी इनके साथ होटल में नहीं पहुचे थे।