थाना क्लेमेंटाउन पुलिस ने 5 कुंटल मावा बरामद किया

0
698

थाना क्लेमेनटाउन क्षेत्र के अंतर्गत चौकी आशा रोडी चौकी पर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान सहारनपुर से वाहन आ रही थी, जिसे रोक कर चेक किया तो वाहन में 5 कुंटल मावा भरा हुआ मिला।

वाहन चालक कमल कुमार, मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश से मावा परिवहन करने के कागजात मांगे कोई कागजात नहीं थे एवं मावा की सूचना खाद्य सुरक्षा अधिकारी को दी गई एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मौके पर आकर उक्त मावा को कब्जे में लेकर सेम्पलिंग की गई एवं पुलिस द्वारा वाहन को सीज किया गया।

पूछताछ में वाहन चालक द्वारा बताया कि यह मावा वह मुजफ्फरनगर से लाया था एवं दिवाली के त्योहार के चलते मावा की खपत बढ़ गई है जिस कारण यह मावा देहरादून में दुकानदारों को देना था। मावा को परीक्षण के लिए भेजा जा रहा है। परीक्षण रिपोर्ट आने पर चालक एवं अन्य के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।