महिला को ब्लैकमेल करने के आरोप में पांच गिरफ्तार

0
781
भाजपा

देहरादून, एक महिला का अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में थाना सहसपुर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से चार एक चैनल के पत्रकार बताए जा रहे है। इस सम्बंध में महिला ने रविवार को पुलिस में शिकायत की थी। सभी आरोपियों को सोमवार को न्यायालय में पेश किया जायेगा।

पुलिस के अनुसार, महिला ने थाना सहसपुर में शिकायत दर्ज कराई की वह विकासनगर में किराए पर रहती है। अब से करीब तीन वर्ष पहले उसके पति का देहांत हो चुका है। वह खुद टीबी की मरीज है। बताया कि शनिवार को वह सहसपुर छेत्रन्तर्गत किराये पर निवासरत अपनी छोटी बहन के पास इलाज के लिए पैसे मांगने गई थी। उसकी बहन यहाँ चाउमीन मोमोज की दुकान चलाती है।
महिला ने बताया कि वहाँ मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने उसे पैसे देने को कहा लेकिन बदले में शारीरिक संबंध बनाने को कहा।

पैसो की सख्त जरूरत थी इसलिए उसका आफर स्वीकार कर लिया और पीड़िता उस व्यक्ति के साथ दुकान के पीछे बने कमरे में चली गई और उस लड़के ने जब पीड़िता के कपड़े उतारे तो उसके बाद उस व्यक्ति ने अपने फ़ोन से मैसेज किया। जिस पर वहाँ पर चार अन्य लोग आ गए जिनके गले मे न्यूज़ चैनल की आई डी कार्ड थे और हाथ मे एक माइक था जिनमे से एक ने अपने मोबाइल से नग्न अवस्था की वीडियो बनाई और वीडियो बनाकर दिखाया और उस वीडियो को अपने एक अन्य साथी के मोबाइल पर व्हाट्सएप के द्वारा भेजा।

महिला ने बताया कि पांचो ने कहा हम पत्रकार है तुम हमे एक लाख रुपये दो नही तो ये वीडियो सभी को भेज देंगे और तुम्हे पुलिस से पकड़वा देंगे। जिससे डर कर महिला ने सारी बात अपने जीजा और बहन को बताई। इस पर उसकी बहन ने अपना मंगलसूत्र गिरवी रखा और कुछ पैसे उधार लेकर इन पांचों को 25 हजार रुपये नकद और 25 हजार रुपये का एक चेक इनको दिया ।

इस शिकायत पर थाना सहसपुर पुलिस ने संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर पांचो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जिन्हें सोमवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। गिरफ्तार आरोपियों में नवीन कुमार पुत्र यशपाल सिंह निवासी मोहल्ला अजीतनगर थाना विकासनगर देहरादुन, रवि कुमार पुत्र महेंद्र कुमार निवासी ग्राम बेरागीवाला थाना सहसपुर देहरादुन, हरीश गर्ग पुत्र अशोक गर्ग निवासी डाकपत्थर थाना विकासनगर देहरादून, अशद पुत्र अफजल निवासी ग्राम सहसपुर थाना सहसपुर देहरादुन, शिवम पुत्र राजेश कुमार निवासी टीचर कॉलोनी सहसपुर थाना सहसपुर देहरादुन के रहने वाले हैं।


अभियुक्त हरीश गर्ग पूर्व में हत्या के अपराध में वर्ष 2015 में हरकेश मर्डर केस में थाना सहसपुर से जेल जा चुका है अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी पुलिस जुटा रही है।पुलिस ने आरोपियों के पास से पच्चीस (25) हजार नकद, मूल चेक 25 हजार इन फेवर ऑफ नवीन कुमार, मोबाइल फ़ोन जिनमे पीड़िता की नग्न वीडियो बनाने और उसको व्हाट्सएप पर भेजने की पुष्टि हुई। घटना में प्रयुक्त कार, चारों अभियुक्तगण के वेलकम न्यूज़ के आई डी कार्ड। एक माइक आईडी वेलकम न्यूज़, एक कैमरा बरामद किया है।