लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का फ्लाइटो पर भी दिख रहा असर 

0
874
जौलीग्रान्ट
FILE

देहरादून, लगातार हो रही मूसलाधार बारिश का असर अब  हवाई उड़ानों पर भी देखने को मिल रहा है ।मुसलाधार बारिश के चलते आसमान में विजिबिलिटी कम हो रही है, जिससे जहाजों को उड़ान भरने और उतरने में खांसी दिक्कतें आ रही हैं ।

सुबह  Spice जेट, एयर इंडिया की फ्लाइट भी आसमान से ही वापस दिल्ली चली चली गई, वहीं दूसरी सभी फ्लाइटे भी मौसम की खराबी के चलते देरी से पहुंच रही हैं, जिससे हवाई सफर करने वाले यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

एयरपोर्ट डायरेक्टर विनोद शर्मा ने बताया कि, “सुबह के समय मौसम में धुंध होने के कारण विजिबिलिटी कम हो रही है जिससे फ्लाइटों को उतरने में दिक्कतें आ रही है और आज भी 2 फ्लाइट विजिबिलिटी कम होने के कारण आसमान से वापस चली गई।”

लगातार हो रही बारिश ने यात्रियों की मुसीबतें बढ़ा दी है कम विजिबिलिटी के चलते फ्लाइट आसमान से ही वापस लौट रहे हैं मुसाफिरों को इंतजार करना पड़ रहा है