हल्द्वानी- मौसम का मिजाज रंग बदलने लगा है। पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है। इसके साथ ही देर रात व सुबह के समय तराई-भाबर के कुछ मैदानी इलाकों में कोहरा छाने लगा है। मौसम विभाग की माने तो उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में विशेषकर ऊधमसिंह नगर व हरिद्वार जिले में अगले दो-तीन दिनों में सुबह के समय घना कोहरा छाने की संभावना है।
पंतनगर-हल्द्वानी में अधिकतम तापमान 28.9 एवं न्यूनतम तापमान 12.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान 19.0 एवं न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पर्वतीय इलाकों में रात्रि के समय हल्का पाला पड़ रहा है, जबकि मैदानी इलाकों में कोहरा छाने लगा है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि ने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया। खासकर अगले दो-तीन दिनों में सुबह के वक्त हरिद्वार व ऊधमसिंह नगर के मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों में हल्का और घना कोहरा छाने की संभावना है। कोहरे के समय सड़क पर वाहन चलाते वक्त अतिरिक्त सावधानी बरतने के निर्देश दिये भी दिये हैं।