मैदानी क्षेत्रों में कोहरा, ऊंचाई वाले स्थानों में बर्फबारी के आसार

0
1026
देहरादून,  प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में आने वाले दो-तीन दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी किया है। मौसम विभाग विज्ञान केंद्र निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार से गुरुवार तक सुबह के समय विशेषकर हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में मध्यम से घना कोहरा रहने की संभावना है।
उन्होंने बताया कि 21 नवम्बर को प्रदेश में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। उत्तरकाशी, चमोली तथा पिथौरागढ़ जिले में ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा की संभावना है। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी भी हो सकती है। 22 नवम्बर को उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के साथ रुद्रप्रयाग जिले में भी हल्की वर्षा के आसार हैं। पैंतीस सौ मीटर तथा उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं-कहीं पर बर्फबारी की संभावना है।