दूर-दूर से पहुच रहे गणपति विसर्जन के लिये श्रद्धालु

0
729

ऋषिकेश, गणेश चतुर्थी के 10 दिनों के उत्सव के बाद अब गणपति को विदा करने का समय आ गया है, आस-पास के कई छेत्रो के पंडाल से गणपति शोभा यात्रा के रूप में लेकर ऋषिकेश पहुच रहे है और धूम धन से नाच-गा कर बाप्पा से अगले साल आने की मुराद मांग कर विदा किया जा रहा है।

दो दिनों से गंगा के तट गणपति विसर्जन की धूम में रंगे हुए हर तरह भक्तो का काफिला गणपति के दर्शन और विदा को पहुच रहा है और इस भव्य द्रश्य को देखने के लिए देशी विदेशी पर्यटक गाना तटों पर पहुच रहे है, 10 दिनों तक चले इस महोत्सव के बाद अब विसर्जन के मौके पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु भीड़ देखने को मिली।