‘जिंदगी अनमोल है, करें ट्रेफिक रूल्स का पालन’

0
500
ऋषिकेश। नए यातायात नियमों को सख्ती के साथ लागू कर भारी भरकम चालान की पर्ची थमाने से पूर्व ऋषिकेश पुलिस प्रशासन की ओर से वाहन चालकों को नियमों का पाठ पढ़ाया जा रहा है। जिंदगी अनमोल है, लिहाजा सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करें। यह जानकारी कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने मंगलवार को दी।
उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पुलिस टीमों ने छात्र-छात्राओं सहित वाहन चालकों को यातायात के नियम का पालन करने की शपथ दिलाई। शाह ने कहा कि यातायात नियमों का पालन हर व्यक्ति का दायित्व है। पुलिस जनता की सुरक्षा के लिए सख्ती से चेकिंग की जाती है। जिंदगी अनमोल है, लिहाजा सभी लोग यातायात के नियमों का पालन करें।
कोतवाली प्रभारी ने लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि पुलिस चेकिंग से घबराने की जरूरत नहींं है। इसमें पुलिस का सहयोग करें। यदि लोग वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करेंगे तो निश्चित ही उन्हें कोई परेशानी नहीं आएगी। दोपहिया वाहन चालक वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें और तीन सवारियां एक बाइक पर बैठाकर न चलेंं। साथ ही कार चलाने के दौरान सीट बेल्ट का प्रयोग करें।रितेश शाह का कहना है कि अधिकांश हादसे नियमों की अनदेखी से होते हैं। स्वयं भी नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।