रुड़की की घटना के बाद जागा खाद्य आपूर्ति विभाग, ताबड़तोड़ छापे

0
619
रुड़की
रुड़की में कुट्टू का आटे से बना भोजन खाने के बाद बीमार हुए लोगों के मामले पर देहरादून खाद्य विभाग जाग गया है। त्योहारी सीजन में मिलावट और एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री की बिक्री को रोकने के लिए आपूर्ति विभाग ने भी शहर में जांच शुरू कर दी है।
नवरात्र के व्रत खोलने के लिए बीते रोज रुड़की में कुछ लोगों द्वारा कुट्टू के आटे से बनी पूरी और परांठे खाने से कई लोग बीमार पड़ गये। उन्हें रुड़की के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इस तरह से लगभग 115 लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। त्योहारी सीजन के बावजूद कुंभकर्णी नींद में सो रहा खाद्य आपूर्ति विभाग इतनी बड़ी संख्या में लोगों के बीमार होने के बाद जागा और ताबड़तोड़ छापेमारी की। विभाग की टीम ने पांच दुकानों से कुट्टू के आटे के सैंपल लिये। इसके अलावा भी विभागीय टीम की कार्रवाई चल रही है।
देहरादून में भी खाद्य आपूर्ति विभाग की भी नींद टूट गई है। विभाग ने भी आज से कार्रवाई के लिए 6 टीमों का गठन किया है। जो एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री और व्रत के लिए सेवन किए जाने वाले विभिन्न प्रकार के आटे व अन्य खाद्य सामग्री की जांच करेंगी। जिला खाद्य आपूर्ति अधिकारी गणेश कण्डवाल के अनुसार त्योहारी सीजन में इन सामग्रियों का सैंपल लिया जाएगा और उनको जांच के लिए भेजा जाएगा। एक्सपायरी डेट या मिलावटी सामान मिलने पर कार्रवाई भी की जाएगी।