भारतीय दौरे पर आ रहे हैं जर्मनी के दिग्गज फुटबॉलर लोथार मैथ्यूज

0
763

मुंबई, जर्मनी के दिग्गज फुटबॉलर लोथार मैथ्यूज लीग टूर डिजाइन्ड के तहत तीन दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। उनका यह दौरा आज से कोच्चि से शुरू हो रहा है। वह पहली बार भारत दौरे पर आ रहे हैं और यहां वह कई कार्यक्रमों का हिस्सा बनेंगे।

फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार जीत चुके मैथ्यूज इस दौरे पर फुटबाल विकास कार्यक्रमों का दौरा करेंगे और चार दिसम्बर को कोच्चि में होने वाले इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के मैच का हिस्सा भी बनेंगे। इसके साथ ही वह मुंबई में भी आईएसएल के मैच में शामिल होंगे। मैथ्यूज के साथ-साथ जर्मन लीग की ट्रॉफी भी भारत दौरे पर आएगी और कोच्चि तथा मुंबई में फुटबाल के प्रशंसकों को इसे देखने का मौका मिलेगा।

अपने नेतृत्व में जर्मनी ने 1990 में फीफा विश्व कप का खिताब दिला चुके मैथ्यूज ने कहा कि मैं जर्मन लीग टूर डिजाइन्ड का हिस्सा बनकर बेहद गौरवांन्वित महसूस कर रहा हूं। मैं भारत में फुटबाल के विकास में जर्मन लीग की भूमिका के बारे में चर्चा करने के लिए बेहद उत्साहित हूं। मैं भारत को अगले स्तर तक ले जाने में मदद के लिए उत्साहित हूं। इसके जरिए मुझे इस देश की संस्कृति से रूबरू होने का भी मौका मिलेगा।