नैनीताल में 26 विदेशी सैलानी, कोई भी कोरोना वायरस से पीड़ित नहीं 

0
692
नैनीताल,  जिले की सीएमओ डॉ. भारती राणा ने कहा है कि राज्य मुख्यालय से जिले में  जापान, आस्ट्रेलिया और अन्य देशों के 26 सैलानियों के पहुंचने की सूचना मिली थी, इनमें से केवल एक को हल्की खांसी थी। बाकी में कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं मिले। 
उन्होंने यह जानकारी गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की जनपद स्तरीय बैठक में हिस्सा लेने के बाद दी। उन्होंने कहा कि बावजूद इसके सभी को गहन जांच में रखा गया। इनमें से 18 सैलानी करीब 28 दिन से हैैं। वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। बाकी  20 से अधिक दिन से हैं। खांसी वाला मरीज 18 दिन से है। मगर उसमें कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं मिले हैं।
बैठक में एसीएमओ डा. रश्मि पंत, डा. एमएस दुग्ताल, जिला कार्यक्रम अधिकारी मदन मेहरा सहित बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।