विदेशी महिला ने लगाया योग के आड में गलत हरकत करने का आरोप

0
752
भाजपा

ऋषिकेश –पूरे विश्व में योग से अपनी अंतरराष्ट्रीय नगरी की पहचान बनाने वाली ऋषिकेश अब लगातार कुछ लोगों के चलते शर्मसार होती जा रही है क्योंकि योग सिखाने के बहाने योगियों पर छेड़छाड़ और बदनियती के आरोप लगते जा रहे हैं। ताजा मामला अमेरिका से योग सीखने के लिए ऋषिकेश आयी एक महिला के साथ योग प्रशिक्षक द्वारा छेड़छाड़ करने का सामने आए है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के मुताबिक अमेरिका निवासी एक महिला पिछले एक माह से ऋषिकेश में रह रही है। पुलिस के मुताबिक वह लक्ष्मणझूला पार्किंग के निकट संचालित होने वाले एक टूरिस्ट होम में योगा सीख रही थी। बीती बुधवार की रात महिला ने लक्ष्मणझूला थाने में आकर उसके साथ योगा टीचर द्वारा छेड़छाड़ किये जाने की शिकायत की।

महिला ने बताया कि योग प्रशिक्षक मनोज बधान, नैनीताल व हाल निवासी चौदह बीघा मुनिकीरेती ने योग सिखाने के बहाने उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित योग प्रशिक्षक मनोज बधानी को देर रात ही गिरफ्तार कर लिया। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार राणा ने बताया कि, “आरोपित को पौड़ी न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। वहीं युवती के मजिस्ट्रीयल बयान भी करा दिये गए हैं।”

गौरतलब है कि इससे पहले भी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं जिसमें विदेशियों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं, जो अंतरराष्ट्रीय योग नगरी ऋषिकेश की छवि पर भारी पड़ रहे हैं।अगर समय रहते ही इस तरह की घटनाओं पर रोक नहीं लगी तो आने वाले दिनों में योग नगरी अपना अस्तित्व खों देगी।