योग विद्या स्कूल की स्वच्छता की मुहिम से जुड़े विदेशी

0
733

ऋषिकेश। योग विद्या स्कूल के तत्वावधान में साप्ताहिक स्वच्छता अभियान अर्न्तगत सात समुन्दर पार से आये विदेशियों ने स्वच्छता अभियान चलाकर गंदगी करने वाले लोगों को आईना दिखाया है। लक्ष्मण झूला से लेकर रामझूला सहित रमणीक क्षेत्रों की गंदगी से अटे पड़े नालों की भी सफाई की गई।
रविवार की सुबह हाथों मे झाडू एवं सफाई के लिए हाथों कई अन्य तरह के उपकरण थामें योग विद्या पीठ के विद्धार्थी एवं विदेशी सड़कों पर स्वच्छता अभियान चलाते नजर आए। क्षेत्र में जगह-जगह बिखरी पन्नियों और गंदगी के ढेर को एकत्र करने के साथ टीम से जुड़े तमाम सदस्यों ने क्षेत्र के नालों की ओर रुख किया और कई घंटे तक कूड़ा एकत्र करने में लगे रहे। योगाचार्य प्रशांत व विनोद नागर के नेतृत्व में चले स्वच्छता अभियान के दौरान राहुल, भारत प्रताप, कुलदीप, आशीष, रेशमा अनिल, सौरभ भूदेव, रवि नागर, अवनीश, करमीन पावला, लूसी, मेघा, रेखा, वसुंधरा, सोनाली सहित बड़ी संख्या में विदेशी शामिल रहे।