जसपुर क्षेत्र में हुई गुलदार की मौत ने वन विभाग में खलबली मचा दी। आनन फानन सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया और गुलदार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वनाधिकारियो ने बताया कि गुलदार का शव जसपुर के रायपुर गांव में मिला है। गुलदार के शव पर फिलहाल किसी तरह के चोट या जख्म के निशान नहीं मिले। जिसकी वजह से मौत पर संशय बना हुआ है। साथ ही यह भी माना जा रहा है कि गुलदार को जहरीला पदार्थ खिलाकर मारा गया हो। हालांकि अधिकारी अभी इस पर खुलकर बोलने से बच रहे है। अधिकारियों का कहना है कि गुलदार के मौत की वजह पोस्टमार्टम के बाद ही सामने आएगी।
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से उत्तराखंड के जंगल जानवरों क कब्रगाह साबित हो रहे हैं। समय समय पर जानवरों के मृत पाये जाने को लेकर आम लोगों को साथ साथ वन अधिकारियों में भी खलबली मची हुई है।