पूर्व सीएम हरीश रावत की टी पार्टी व पहाड़ी फलों की पार्टी से लोकसभा चुनाव में अपनी ताल ठोक दी है। हालांकि हरीश रावत चुनाव लड़ने को लेकर कुछ भी कहने से साफ बच रहे हो, लेकिन इस पार्टी से बीजेपी और कांग्रेस के दूसरे खेमे में खलबली मची हुई है।
लोकसभा चुनाव में भले ही अभी कुछ माह का वक्त बाकी हो लेकिन राजनीतिक पार्टियों के कार्यकर्ता अपनी अपनी ताल ठोकने में लगे हुए है। इसी बीच पूर्व सीएम हरीश रावत की जिला मुख्यालय रुद्रपुर में गुड़ की चाय व पहाड़ी फलो की पार्टी से अपनी दस्तक दे दी है।
रुद्रपुर में इस पार्टी का आयोजन किया गया, पार्टी में पहाड़ी जिलो के फलों के साथ-साथ किच्छा का गुड़ और काशिपुर की कचरी भी रावत की पार्टी के मेन्यू में रखी गयी थी। इस दौरान जिले के साथ-साथ नैनीताल जिले के कार्यकर्ताओं ने भी जम कर पार्टी का उल्फत उठाया, यही नही कार्यक्रम में डांस प्रतियोगिता के साथ खेल और महिलाओ से सम्बंधित खेलो का आयोजन भी किया गया। हरीश रावत ने कहा कि, “फलों की पार्टी से प्रत्येक जिले से कुछ ना कुछ खास लाया गया है। जिसका स्वाद आज की पार्टी में दिखाई दिया।” हालांकि उन्होंने लोकसभा चुनाव पर ताल ठोकने को लेकर साफ इंकार करते हुए कहा कि, “कल वो देहरादून ओर 1 जनवरी कोटद्वार में इसी तरह की पार्टी का आयोजन करने जा रहे है। “
देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर केंद्रित फिल्म ‘एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ के रिलीज होने से पहले कांग्रेस हमलावर हो गई है। पूर्व सीएम हरीश रावत ने बताया कि, “पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के 10 साल के कार्यकाल में भारत ने बड़ी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। मनमोहन सरकार में देश ने साढ़े आठ प्रतिसत ग्रोथ रेट प्राप्त किया था लेकिन मौजूदा सरकार के कार्यकाल में 7 प्रतिसत को छू भी नही पा रहा है। बावजूद इसके अगर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह एक्सीडेंटल प्रधानमंत्री है तो कंट्री नीड एक्सीडेंटल प्रधानमंत्री उसमें डिजाइन और डिजाइनर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नही चाहिए।“