पूर्व मुख्यमंत्री ने दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा को याद किया

0
950

दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा की 63 वीं जंयती के अवसर पर संघर्ष को सलाम कार्यक्रम रुलक सभागार में आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व मुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत व पदमश्री अवधेश कौशल ने शिरकत की। कार्यक्रम में लम्बे समय से संघर्षरत अपना परिवार, आगनबाड़ी व ट्रेड़ यूनियनों से जुड़े विभिन्न लोगो को उनके संघर्ष को सलाम करते हुए शाॅल उडाकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व पदमश्री अवधेश कौशल ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर बोलते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि, “दिवंगत सांसद उत्तराखण्ड़ में संघर्ष की प्रतीक के रुप में जानी जाती है उन्होने मेयर के रुप में देहरादून व उत्तराखण्ड़ को विश्व पटल पर एक नई पहचान दी थी व राज्यसभा सांसद के रुप में उन्होने उत्तराखण्ड़ के सरोकारों को संसद के अन्दर जोरदार ठंग में उठाया था, राज्य निर्माण में भी उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है।”

फाउंडेशन अध्यक्ष आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि, “लम्बे समय से अपनी न्योचित मांगों के लिये निरंतर संघर्ष करने वाले लोगो के संघर्ष को सम्मान करना लोकतंत्र की मूल भावना को मजबूत करना है और कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के हमारे भाई -बहन ट्रेड़ यूनियन, सामाजिक संगठनों जिनमें 108, आगनबाड़ी, अपना परिवार, उपनल, गैस्ट टीचर व ओएनजीसी की हटधर्मी के विरुद्ध शीला रावत लम्बे समय से संघर्ष कर रही है हमारे राजधानी निर्माण के लिए भी हमारे साथी संघर्ष कर रहे है उनकी आवाज को समर्थन देने के लिए ऐसे सभी लोगो को हम सलाम करते है, दिवंगत सासंद मनोरमा जी ने हमें संघर्ष करना सिखाया था हम उसी पथ पर चलते रहेगें।” 

पदमश्री अवधेश कौशल ने अपने दिवंगत सांसद मनोरमा डोबरियाल शर्मा  से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए कहा कि, “वो एक जीवट नेता थी अतिंम समय तक वो लोगो के लिए संघर्ष करती रही है। उन्होने उनके मेयर के कार्यकाल को राज्य के लिये उल्लेनीय बताते हुए कहा कि उनकी पुत्रवधु आशा मनोरमा डोबरियाल शर्मा उनके पथचिन्हों पर चल रही है।”