पूर्व सीएम हरीश रावत दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती

    0
    686

    हरीश रावत को आज दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में एडमिट किया गया।डाक्टर अभी हरीश रावत को एक दिन के लिए अंडर आबजर्वेशन रखा है उसके बाद ही यह निर्णय लिया जाएगा कि अंब्रेला फिल्टर करना है कि नहीं।अंब्रेला फिल्टर एक ऐसा इंजेक्शन है जिससे शरीर के अंदर हो रहे क्लाट को खत्म किया जा सकता है।लेकिन इसका निणर्य अभी डाक्टरों पर छोड़ा गया है।

    इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सीएमआई हॉस्पिटल में भर्ती हुए थे। लगभग एक महीने पहले मोटर साइकिल दुर्घटना के कारण ब्लड क्लाट बन जाने के कारण डाॅक्टोरं ने उनको आवजर्वेशन में रखा था। मुख्य प्रवक्ता सुरेंद्र कुमार ने बताया कि, “पूर्व सीएम हरीश रावत जी नई दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती, प्रातः12.40 बजे जोलीग्रंट ऐयरपोर्ट से रवाना हुवे। 24 घंटे तक ऑब्ज़रवेशन में रखे गए ,चिंता की कोई बात नहीं है। हम सब उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की ईश्वर से कामना करते हैं।

    आपको बतादें कि पिछले महीन 20 जुलाई को तेज़ रफ़्तार बाइक की चपेट में आकर पूर्व सीएम चोटिल हुए थे। हरीश रावत घर के बाहर टहल रहे थे तभी एक बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी थी। जिससे उनके पैर में मोच आ गई, हालांकि, पूर्व मुख्यमंत्री उस समय पूरी तरह से ठीक थे।