पूर्व खनिज अधिकारी ने सपत्नी चीला शक्तिनगर में कूदकर दी जान

0
802

ऋषिकेश, रविवार दोपहर करीब 11:00 बजे लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई की एक बुजुर्ग दंपत्ति ने शक्ति नहर में छलांग लगा दी है। लक्ष्मण झूला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अपना सर्च ऑपरेशन शुरू किया, नजदीक ही बुजुर्ग दंपत्ति का स्कूटर भी बरामद हुआ जिससे दंपत्ति की पहचान मोहनलाल बिजल्वाण और उनकी पत्नी उषा, 14 बीघा ऋषिकेश के रूप में हुई।

करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने पूर्व खनन अधिकारी मोहनलाल का शव चीला नहर से बरामद कर लिया पर शाम तक उनकी पत्नी का शव नहीं मिल पाया। पुलिस के मुताबिक आज भी उनकी पत्नी की तलाश जारी रहेगी । मृतक मोहनलाल अपने रिटायरमेंट से पहले डोईवाला में खनिज निरीक्षक के रूप में तैनात थे और अपनी ईमानदार और बेदाग छवि के लिए जाने जाते थे।

पुलिस के मुताबिक मानसिक तनाव के चलते बुजुर्ग दंपत्ति ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया है, पर अभी पुलिस द्वारा तनाव का कारण नहीं बताया है। फिलहाल पुलिस द्वारा शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है आज भी सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।