पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने एसआरएचयू कैंपस का भ्रमण किया

0
517

डोईवाला, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) के कैंपस का भ्रमण किया। अपने निजी प्रवास के दूसरे दिन उन्होंने स्वामी जी को श्रद्धांजलि सुमन भी अर्पित किए, साथ ही स्वामी रामा सेंटर में स्वामी जी पर आधारित फोटो प्रदर्शनी को भी देखा।

गौरतलब है कि रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह एचआईएचटी संस्थापक डॉ.स्वामी राम के आगामी 13 नवंबर को 22 वें महासमाधि की वर्षगांठ समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं। अपने प्रवास के दूसरे दिन उन्होंने स्वामी राम हिमालयन विश्विविद्यालय (एसआरएचयू) कैंपस का भ्रमण किया। इस दौरान एचआईएचटी के अध्यक्षीय समिति के सदस्य व कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने उन्हें संस्थान की गतिविधियों व भावी योजनाओं की जानकरी दी। इसके बाद पूर्व प्रधानमंत्री स्वामी रामा सेंटर पहुंचे। यहां पर उन्होंने स्वामी जी के चित्र पर पुष्पांजलि भेंट कर श्रद्धांजलि दी। इसी कड़ी में उन्होंने स्वामी जी की यादों पर आधारित फोटो प्रदर्शनी को भी देखा।

डॉ.प्रकाश केशवया ने फोटो प्रदर्शनी के संबंध में जानकारी दी। 1994 में स्वयं के दौरान हिमालयन हॉस्पिटल की ओपीडी के उद्घाटन कि तस्वीर को देखकर उन्होंने स्वामी जी के साथ अपने संस्मरण साझा किए। इसके बाद वह वापस कैंपस के गेस्ट हाउस में लौट आए। कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने बताया कि, “मंगलवार को स्वामी जी की महासमाधि की 22वीं वर्षगांठ समारोह को भव्य होगा। इसके लिए तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा चुका है।” इस दौरान उनकी पत्नी गुरुशरण कौर सहित डॉ.विजेंद्र चौहान, डॉ.सुनील सैनी, बी.मैथिली आदि मौजूद रहे।