जहरीली शराब से मौत मामले में हरिद्वार में 40 लोग गिरफ्तार

0
581

हरिद्वार, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में जहरीली शराब पीने से हुई मौतों के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई है। आईजी गढ़वाल अजय रौतेला ने बताया कि, “पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई कर इस मामले से जुड़े 40 लोगों को हरिद्वार जिले से गिरफ्तार किया गया है। वहीं अभी भी इस मामले को लेकर सहारनपुर जिले के एसएसपी रुड़की के एसपी देहात से बातचीत कर रहे हैं। “

जहरीली शराब पीने से रुड़की में 32 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोगों की हालत अभी भी गंभीर बताई जा रही है। वहीं जहरीली शराब पीने से यूपी के सहारनपुर जिले में 62 लोगों की मौत हो गई थी और यहां भी कई लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। आईजी गढ़वाल अजय रौतेला ने बताया की इस मामले में अब तक 40 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।