सेवानिवृत्त जवान की हत्या मामले में चार गिरफ्तार

0
550
भाजपा

हरिद्वार, बीएसएफ के सेवानिवृत्त जवान सुनील शर्मा की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आरोपी यूपी के और एक दिल्ली का है। जबकि एक आरोपी हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र के अलीपुर गांव का रहने वाला है। सेवानिवृत्त जवान की हत्या पैसों के लेनदेन को लेकर की गई है।

सिडकुल थाने में शनिवार को वारदात का खुलासा करते हुए एसपी सिटी ममता वोहरा ने बताया कि 22 जून को मुखबिर की सूचना पर देवनगर रावली महदूद से दो आरोपियों अभिषेक थाना नौगवां शहदाद अमरोहा जेपी नगर और शमीम निवासी भागोवाली छोटी मस्जिद के पास अलीपुर थाना बहादराबाद हरिद्वार को गिरफ्तार किया था।

पूछताछ में शमीम ने बताया कि उसने इन्द्रलोक कॉलोनी में सुनील शर्मा से मन्दिर बनाने का ठेका 2,80000 में लिया था, जिसमें आधा काम भी किया किन्तु सुनील शर्मा ने गाली-गलौज कर काम छुड़वा दिया। मुझे 1,20000 ही दिए जिससे बहुत नुकसान हुआ। हत्या के लिए शमीम ने गुरुबचन निवासी अमरोहा, अभिषेक निवासी अमरोहा और दीपक कुमार निवासी मानकपुर, सब्जी मंडी दिल्ली को हायर किया। 18 जून को इंद्रलोक काॅलोनी शिवालिक नगर में आरोपियों ने सामुदायिक भवन किराए पर देने के लिए सेवानिवृत्त जवान सुनील शर्मा को फोन कर बुलाया। इसके बाद मौका पाकर उसकी हत्या कर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।