जल्द संवरेगा जागेश्वर धाम, चार करोड रिलीज

0
902

अल्मोड़ा के विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर मंदिर व परिसर में लंबे समय से प्रस्तावित विकास कार्य का पैसा रिलीज हो चुका है और जल्द ही इस पर काम भी शुरू कर दिया जाएगा।

क्षेत्रीय विधायक व पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने बताया कि जागेश्वर धाम को पांचवे धाम के रूप में विकसित करने तथा श्रद्धालुओं, पर्यटकों को सुविधा मुहैया कराने के लिए जागेश्वर मंदिर परिसर व जागेश्वर धाम के विकास के लिए सवा चार करोड़ की धनराशि अवमुक्त हो चुकी है। अथक प्रयास के बाद पूर्ववर्ती प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा भारत सरकार को जागेश्वर मंदिर परिसर के समग्र विकास के लिए एक योजना प्रस्तावित की गई थी। इसमें जागेश्वर मंदिर परिसर में एक कार पार्किंग, एक गेट, एक घाट, एक पुल के साथ मार्गीय सुविधा व स्थल विकास का काम शामिल था। उक्त निर्माण कार्य के लिए भारत सरकार के पर्यटन विभाग के माध्यम से सवा चार करोड़ रुपये कुमाऊं मंडल विकास विभाग को मिल चुका है। जल्द ही केएमवीएन उक्त निर्माण कार्य को गुणवत्ता से प्रारंभ होगा। इससे कार्य से जागेश्वर धाम में श्रद्धालुओं, पर्यटकों व स्थानीय जनता को जहां बेहतर सुविधाएं मिलेंगी, वहीं रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।