आइडीपीएल में काम रह रहे चार लोग अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार

0
766

ऋषिकेश, में बढ़ती चोरी की घटनाओं के बाद अब लगातार ऋषिकेश पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान लगते जा रहे हैं जिसके चलते आप ऋषिकेश कोतवाली पुलिस जनता के दबाव के बाद एक्शन में नजर आ रही है। गंगानगर में रात व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात के बाद पुलिस ने गश्त बढ़ाते हुए संदिग्ध लोगों की तलाश शुरू की।

आइडीपीएल क्षेत्र के खंडहरनुमा भवनों की तलाशी के दौरान पुलिस ने चार लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया।

एएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि, “गिरफ्तार लोगों में कल्पेश, मनीष उर्फ मीसा, नीरज, कलम सिंह रावत शामिल हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ हरियाणा के विभिन्न जनपदों में हत्या व लूट जैसे संगीन अपराधों में मुकदमे दर्ज हैं।