ऋषिकेश में 11 अक्टूबर से आयोजित किया जाएगा चार दिवसीय पिरामिड ध्यान कुंभ

0
926
ऋषिकेश, पिरामिड स्प्रिचुअल सोसाइटी मूवमेंट ऋषिकेश स्थित स्वामी नारायण आश्रम में 11 अक्टूबर से चार दिवसीय शाकाहार, ध्यान, पिरामिड उर्जा और ज्ञानोदय के संदेश को लेकर महायोग ध्यान कुंभ आयोजित होगा। तीसरी बार आयोजित इस ध्यान कुंभ की जानकारी संस्था ने पत्रकार वार्ता में दी।
संस्था के संयोजक बी.एल.शास्त्री ,कार्य निदेशक आर.पी. सहगल तथा सुदर्शन खत्री ने संयुक्त रूप से स्वामी नारायण आश्रम में आयोजित पत्रकारों से बातचीत में  बताया कि, “ध्यान योग कुंभ का उद्घाटन राज्य के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल तथा विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ,दीप प्रज्वलित करेंगे ।
संयोजक शास्त्री ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों में आत्मज्ञान और आनंद के साथ शाकाहार, ध्यान पिरामिड उर्जा और ज्ञानोदय के संदेश को प्रचारित करना है।उनकी संस्था का मुख्य उद्देश्य सभी को फायदा पहुंचाना है जो दुनिया भर में अपने कार्य का निर्वहन कर रही है। उन्होंने बताया कि  ब्रह्म ऋषि द्वारा 1990 में इस आंदोलन का शुभारंभ किया गया था जिन्होंने सभी के लिए अनापनसती ध्यान ,पिरामिड शक्ति को बढ़ाने के लिए समर्पित किया। ताकि  मनुष्य स्वस्थ व आनंद पूर्ण और आत्मिक सशक्त जीवन जी सकें। 
कार्यक्रम में ध्यान कार्यशाला, आध्यात्मिक साहित्य के स्टाल और सांस्कृतिक प्रदर्शन भी लगाए जाएंगे ।जिसमें दुनिया भर के चिकित्सक , छात्र, व्यापारी और और कई आध्यात्मिक मास्टर भी शामिल होंगे । कार्यक्रम के दौरान प्रातः 5:00 बजे से 8:00 बजे तक संगीत ध्यान के साथ योगा मनोवैज्ञानिक चिकित्सा उपचार ,आंतरिक बाल चिकित्सा और शिक्षण चिकित्सा सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। इसकी सभी तैयारियां कर ली गई है।