दून में 4 जुअारी गिरफतार

0
571

कल रात धारा चौकी पुलिस द्वारा सेंट थॉमस स्कूल के पीछे फालतू लाइन से 4 व्यक्ति ललित थापा, मोनू कुमार,रोबिन गर्ग व विकास त्यागी  को सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया गया।

मौके से उक्त अभियुक्तों के कब्जे से 8400/- ₹ की धनराशि बरामद की गई। अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 13 जी एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। जिन्हें आज माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।