हरियाणा से लाई अंग्रेजी शराब के साथ चार शराब तस्कर गिरफ्तार

0
699

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व सहायक पुलिस क्षेत्राधिकारी, ऋषिकेश के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज जंगलात बैरियर के पास से चेकिंग के दौरान आल्टो कार  नंबर HR11 D 3096 से दो अभियुक्त,  नरेंद्र शर्मा व परविंदर अौर सिल्वर रगं की आल्टो कार  नम्बर HR40 A 3126 से दो अभियुक्त, सूरा तथा उपेंद्र कुमार  को गिरफ्तार किया गया।

दोनों वाहनों से कुल 155 बोतल शराब अंग्रेजी व 48 पव्वे अंग्रेजी शराब हरियाणा मार्का नाजायज बरामद हुई। चारों अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली ऋषिकेश में 60/72 अाबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया ,अभियुक्तों को आज समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा गया जायेगा।