ट्रक ने कार को मारी टक्कर, चार घायल

0
661

हरिद्वार, कनखल थाना क्षेत्र में हरिद्वार आ रही कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिसमें कार सवार चार लोग घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटना के बाद हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया।

सुबह कनखल थाना क्षेत्र में तिरछे पुल के पास हरिद्वार की ओर से आ रही कार को बहादराबाद की ओर से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गये, जिन्हें पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस के पहुंचने से पहले कार और ट्रक चालक वहां से निकल चुके थे।

घायलों में वीर सिंह, काकू, कलावती, कमल कुमार निवासी मुजफ्फरनगर शामिल हैं। जो उपचार बाद बिना कार्रवाई वापस लौट गए। पुलिस को उन्होंने कोई तहरीर नहीं दी है। हादसे के चलते हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम लग गया।