पुलिस प्रशासन के चार आईपीएस और एक पीपीएस अधिकारी स्थानान्तरित

0
252
पुलिस

उत्तराखंड गृह विभाग ने पांच आईपीएस अधिकारियों को स्थानान्तरित कर दिया है जिनमें एसएसपी हरिद्वार योगेन्द्र सिंह रावत को पुलिस उप निरीक्षक अभिसूचना, सुरक्षा एवं कारागार का दायित्व सौंपा गया है।

एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह को हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गई है। रुद्रप्रयाग के एसपी अयुष अग्रवाल को एसएसपी एसटीएफ बनाया गया है। विशाखा भदाणे पुलिस अधीक्षक अपराध मुख्यालय देहरादून से पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग बनाई गई हैं। एसपी यातायात एवं अपराध हिमांशु कुमार पुलिस अधीक्षक बागेश्वर तथा पुलिस अधीक्षक बागेश्वर अमित श्रीवास्तव द्वितीय पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बनाए गए हैं। पीपीएस प्रमेन्द्र डोभाल अपर पुलिस अधीक्षक रुड़की से प्रभारी पुलिस अधीक्षक चमोली बनाए गए हैं। अपर सचिव अतर सिंह के आदेशों से जारी 3 नवंबर के शासनादेश में सभी अधिकारियों को अविलंब अपना कार्यभार ग्रहण करने का निर्देश दिया गया है।