एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चार बच्चों का चयन

0
791

नर्चरिंग एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स ट्रस्ट दिल्ली व ओएनजीसी के द्वारा हिमालय की गोद से हीरे की खोज जनपदीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए जनपद से चार बच्चों का चयन किया गया।

स्पोटर्स स्टेडियम गोपेश्वर में शनिवार को आयोजित इस प्रतियोगिता में 15 से 17 आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं की 800 तथा 1500 मी दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला क्रीडाधिकारी सुरेश चंद्र ने किया। 800 मी बालिका वर्ग की दौड में 30 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें जीजीआईसी गोपेश्वर की शालिनी नेगी ने 2.31.04 मिनट समय निकालकर राज्य स्तरीय विशेष प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया।
इसी वर्ग की 1500 मी दौड़ में 08 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया जिसमें जीजीआईसी गोपेश्वर की मानसी नेगी ने 5.55.05 मिनट का समय लेकर चयनीत हुई। बालक वर्ग की 800 मी दौड में 66 बालकों ने प्रतिभाग किया जिसमें एसजीआरआर कालेश्वर (कर्णप्रयाग) के मनीष ने 2.21.01 समय लेकर प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए।
बालक वर्ग की 1500 मी दौड में 18 बालकों ने प्रतिभाग किया जिसमें जीआईसी बैंरागना के परमजीत ने 4.28.07 का समय निकालकर राज्य स्तरीय विशेष प्रशिक्षण के लिए चयन किया गया। इस अवसर पर नर्चरिंग एक्सीलेंस इन स्पोर्ट्स ट्रस्ट दिल्ली के शंशाक कटारिया विक्रम सिंह चैधरी, दीपक तिवाड़ी, यशवंत सिंह, रघुवीर सिंह आदि मौजूद थे।