(उत्तरकाशी) जहां पलायन से उत्तराखंड के गांव खाली हो रहे हैं वहीं राज्य के युवाओं ने अपने बल पर पलायन के खिलाफ जंग छेड़ रखी है। हमारी आज की कहानी उत्तराकाशी के कुछ ऐसे ही युवाओं की है जिन्होंने पलायन को आईना दिखाकर अपने क्षेत्र में ही काम शुरु किया और इसमें सफल भी हुए।
उत्तरकाशी से लगभग 12 किलोमीटर दूर स्थित नाल्ड गांव के चार युवा धमेंद्र पंवार,गणेश राणा,दीपक राणा और रजनीश रावत ने अपने खुद की एडवेंचर कंपनी बनाई। 21 नवंबर, 2018 को नागा एडवेंचर के नाम से शुरु हुई इस कंपनी के शुरुआती दिनो में मुश्किलों का सामना करना पड़ा, लेकिन इन युवाओं ने हार नहीं मानी। यह सभी 25 से 28 साल के बीच की उम्र के हैं और इस उम्र में अपनी जन्मभूमि के लिए कुछ बेहतर करने की चाह इन्हें आगे बढ़ने का हौसला दे रही।
नागा एडवेंचर उत्तरकाशी मुख्य बाजार से 12 किलोमीटर की दूरी पर नाल्ड गांव गंगोत्री में देवदार के जंगल के बीच,समुद्र तल से 1600 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। यह चारों युवा नाल्ड गांव से ही और इन्होंने अपने गांव में ही एडवेंचर कंपनी खोलकर बहुत से क्षेत्रीय लोगों को रोजगार दिया है।
नागा एडवेंचर के बारे में और बात करते हुए धर्मेंद्र हमे बताते हैं कि हमारे नागा एडवेंचर में आपको अलग-अलग एडवेंचर स्पोर्ट का लुत्फ उठाने का मौका मिलता है।हमारे यहां आपको जिप लाइन,हाई रोप कोर्स,ट्रेकिंग,कैंपिंग आदि जैसे अलग-अलग एडवेंचर करने का मौका मिलेगा।
पिछले साल नवंबर में शुरु हुए नागा एडवेंचर ने अब तक लगभग 1500 से भी ज्यादा पर्यटकों को अपनी सेवाएं दी है। यह अपने आप में एक बड़ी संख्या है जो नागा एडवेंचर ने एक साल से भी कम समय में हासिल की है।
नागा एडवेंचर को सेटअप करने के पीछे सबसे बड़ी वजह के बारे में गणेश हमसे कहते हैं कि सेट करने के पीछे हमारा मुख्य मकसद था हमारे उत्तरकाशी को एक टूरिस्ट-हब के रूप में विकसित करना और स्थानीय लोगों को नौकरी के अवसर देना है।
जहां हर तरफ पलायन हो रहा वहां पलायन कम करना और लोगों को रोजगार देना यही इन युवाओं की सोच थी। नागा एडवेंचर के तीसरे पार्टनर दीपक हमें बताते हैं, मेरे साथियों की एडवेंचर फील्ड में अच्छी तरह से ट्रेनिंग हैं और उन्हें इस क्षेत्र में बहुत अनुभव है और सबसे बड़ी बात हमारे पास उत्तरकाशी में इस तरह के एडवेंचर स्पोर्ट के ज्यादा विकल्प नहीं है।हमारी कंपनी दूर-दराज से आए पर्यटकों को वो सारी सुविधाएं देती है जिसके बारे में लोगों को कम पता होता है।
आखिर कार रजनीश हमे बताते हैं कि, भविष्य में हम इस क्षेत्र को उच्च स्तर पर विकसित करना चाहते हैं ताकि हम स्थानीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार के अवसर दे सकें और इसके अलावा हम चाहते हैं कि हमारे इस प्रयास से ज्यादा से ज्यादा लोग उत्तरकाशी की तरफ आएं ताकि लोगों को हमारी उत्तरकाशी के बारे में पता चल सके।
इन चारों युवाओं की अपने जिले को एडवेंचर स्पोर्ट में विकासित करना और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसकी तरफ आकर्षित करना वाकई काबिले तारीफ है। एक साल से भी कम समय में इन्होंने हजारों लोगों को अपनी सर्विस दी है और यह हर रोज कुछ नया कर रहे जिससे और भी लोग उत्तरकाशी की तरफ रुख करें।