चतुर्थ उत्तराखंड राज्य ओलम्पिक शुरू

0
575

रुद्रपुर,  चतुर्थ उत्तराखंड राज्य ओलम्पिक खेल का स्पोर्टस स्टेडियम रुद्रपुर में मुख्य अतिथि भारतीय ओलंपिक संघ के महासचिव राजीव मेहता ने फ्लैग हांस्टिंग कर शुभारम्भ किया गया। उत्तराखंड के सभी जिलों से आए खिलाडियों द्वारा मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी।

मेहता ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि खिलाडी मेहनत व मन लगाकर देश भावना के साथ खेले। उन्होंने कहा नेशनल गेम के लिए अच्छी टीम बनानी होगी। कहा हमारी कोशिश रहेगी कि उत्तराखण्ड में 2020 में नेशनल गेम कराया जाए। प्रभारी जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि हमारे लिये गौरव का विषय है कि राज्य का ओलम्पिक खेल हमारे जनपद में हो रहा है। उन्होंने खिलाडियों को शुभकामना देते हुये कहा कि खिलाडी मेहनत व लगन से खेलकर राज्य का नाम रोशन करें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वीके ने खिलाडियों को बधाई देते हुये कहा गेम में अच्छा प्रदर्शन कर राज्य व देश का नाम रोशन करें। निदेशक खेल प्रताप सिंह शाह,उत्तराखण्ड राज्य ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, महासचिव डीके सिंह ने भी प्रदेश के सभी जनपदों से आये हुये खिलाडियों को शुभकामनायें दी।