कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर के भाई पर फर्जीवाड़े का केस

0
970
राजपुर पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के छोटे भाई सचिन उपाध्याय के खिलाफ फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि गिरवी रखी जमीन पर सचिन ने अलग-अलग बैंको से लोन लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
राजपुर थानाध्यक्ष प्रदीप रावत ने बताया कि दून ट्रैफलगर निवासी मुकेश जोशी ने तहरीर दी की उनका सचिन उपाध्याय से दो करोड़ का लेन-देन था। इस मामले में उन्होंने सचिन के खिलाफ दिल्ली में एक मुकदमा दर्ज भी कराया था। इस मुकदमे में सचिन ने समझौता किया और रकम लौटाने तक राजपुर क्षेत्र में एक जमीन बंधक रख दी थी। आरोप है कि इसी बीच सचिन ने इस जमीन पर अलग-अलग बैंको से फर्जी हस्ताक्षर करा लिए और लाखों का लोन ले लिया। इसकी जानकारी मुकेश जोशी को लगी तो उन्होंने सचिन को राजपुर के एक होटल में बुलाया। जहां दोनों के बीच जमकर कहा सुनी हुई। इसके बाद मुकेश जोशी ने राजपुर थाना पहुँच कर सचिन उपाध्याय के खिलाफ बयान दिया।
राजपुर एस ओ ने बताया की सचिन उपाधयाय के खिलाफ फर्जीवाड़े और धमकी देने का मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच कराई जा रही है। दिल्ली में दर्ज मुकदमे की डिटेल अभी केस दर्ज हुए केस में शामिल की जायेगी। इसके बाद ही अगली कार्रवाई की जायेगी । उधर सचिन उपाध्याय ने इस तरह की किसी भी सूचना के संज्ञान में आने से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि जमीन की रखने की कोई बात नहीं है।
इस मामले पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि यह मामला दो बिजनेस पार्टनर के बीच का है जिसके बीच जबरदस्ती मीडिया उनका नाम उछाला रही है।उन्होंने कहा कि इसके बारे में मुझे ज्यादा जानकारी नही है और मुझे ब्लैकमेल करने के लिए इस तरीके की खबरें बनाई जा रही हैं।