एम्स में भर्ती मरीजों को 26 से निःशुल्क भोजन देगी हेमकुंड साहेब गुरुद्वारा कमेटी

0
671
aiims

ऋषिकेश,  गुरुद्वारा श्री हेमकुंड साहिब मैनेजमेंट ट्रस्ट ने 26 जनवरी से ऋषिकेश एम्स में भर्ती मरीजों व उनके तीमारदारों को निःशुल्क रूप से भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। इसका लाभ एम्स में विभिन्न स्थानों से आने वाले हजारों रोगियों और उनके तीमारदारों को मिलेगा।

गुरुद्वारा कमेटी के प्रबंधक नरेंद्र जीत सिंह बिंद्रा ने बताया कि पहाड़ से आने वाले मरीजों को और उनके तीमारदारों को एम्स के आसपास खाने की असुविधा होती है औऱ खाना बहुत महंगा भी मिलता है जो हर कोई खरीद नहीं पाता है। इसी असुविधा को देखते हुए हेमकुंड साहेब गुरुद्वारा कमेटी ने बड़ा फैसला लेते हुए 26 जनवरी से सभी मरीजों और उनके तीमारदारों को मुफ्त में खाना उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।

गुरुद्वारे की ओर से एम्स हॉस्पिटल में उपचार कराने वाले रोगी एवं उनके तीमारदारों के लिए नियमित रूप से निशुल्क भोजन की व्यवस्था की योजना निश्चित ही एक मील का पत्थर साबित होगी।