मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना में सरकार बुजुर्गों को कराएगी नि:शुल्क यात्रा

0
1630
File photo

उत्तराखंड सरकार पं. दीनदयाल उपाध्याय मातृ-पितृ तीर्थाटन योजना के तहत बुजुर्गों और वरिष्ठजनों को गंगोत्री, बद्रीनाथ, रीठा-मीठा साहेब एवं नानकमता की निःशुल्क यात्रा करा रही है। इसके अंतर्गत चमोली जनपद से भी बुजुर्गों व वरिष्ठ नागारियों को यह यात्रा करायी जायेगी।

जानकारी देते हुए जिला पर्यटन अधिकारी सुरेश चंद्र यादव ने बताया कि, ‘मेरे बुुजुर्ग, मेरे तीर्थ’ योजना के स्थान पर अब यह योजना पं. दीनदयाल उपाध्याय मातृ पितृ तीर्थाटन के रूप में संचालित की जा रही है। इसके तहत पिरान कलियर, कालीमठ, गंगोली हाट, बैजनाथ की भी यात्रा करवाई जाएगी।”

उन्होंने चमोली जनपद के वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि बद्रीनाथ एवं गंगोत्री धाम की यात्रा प्रथम चरण में निःशुुल्क प्रारंभ कर दी गई है। इसके लिए 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के बुजुर्ग योजना का लाभ उठाने के लिए विभाग में संकर्प कर सकते हैं। यात्रा जिला मुख्यालय गोपेश्वर से संचालित की जाएगी।