सलमान के खिलाफ एक और कोर्ट केस

0
483

मुंबई,  सलमान खान के खिलाफ एक और मामला अदालत में दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार, गत अप्रैल में सलमान के सुरक्षाकर्मियों द्वारा एक पत्रकार के खिलाफ मारपीट और उसका कैमरा छिनने के मामले में अब मुंबई के अंधेरी के मेट्रोपोलिटन जज की अदालत में केस दर्ज कराया है।

पत्रकार अशोक पांडे की ओर से उनके वकील नीरज गुप्ता ने सलमान के खिलाफ ये मामला दर्ज कराया है। नीरज गुप्ता के अनुसार, सलमान खान के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धाराओं, 323, 392, 426, 506 के तहत मामला दर्ज कराया है। सूचना के मुताबिक, इस मामले पर अदालत में आगामी 12 जुलाई को होगी। ये मामला अप्रैल का है, जब सुबह सवेरे सलमान खान साइकल पर सवार होकर शूटिंग के लिए जा रहे थे। पत्रकार अशोक पांडे का आरोप है कि जब वे सलमान का वीडियो शूट कर रहे थे, तो सलमान के इशारे पर उनके सिक्योरिटी गार्ड ने उनके साथ पहले मारपीट की और उनका कैमरा छिन लिया।

अशोक पांडे ने डीएन नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने सलमान के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। सलमान के सिक्योरिटी गार्डस ने बाद में अशोक पांडे का कैमरा जरुर लौटा दिया था। अशोक पांडे का कहना है कि उन्होंने वीडियो बनाने से पहले सलमान के सिक्योरिटी गार्डस से परमीशन ले ली थी, लेकिन सलमान का इशारा पाकर वे उनके साथ मारपीट करने लगे और कैमरा छिन लिया। सलमान की टीम ने इस मामले में कोई टिप्पणी करने से मना कर दिया है।