एफआरआई अगले 14 दिनों तक और रहेगा लॉकडाउन

0
672
एफआरआई
देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान (एफआरआई) अब अगले 14 दिनों तक और लॉक डाउन रहेगा। यह जानकारी जिलाधिकारी डा. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने दी।
जिलाधिकारी ने बताया कि वन अनुसंधान संस्थान में 3 प्रशिक्षु आईएफएस अधिकारियों में कोरोना वायरस (कोविड 19) संक्रमण पाये जाने के फलस्वरूप उक्त परिसर में 19 मार्च से लाॅक डाउन घोषित किया गया था। इसकी 14 दिन की अवधि 2 अप्रैल को पूर्ण होगी। केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेशों के क्रम में कोरोना संक्रमण क्षेत्र को पूर्ण रूप से संक्रमण मुक्त किये जाने हेतु 14-14 दिनों (यानी कुल 28 दिन) लॉक डाउन रखना होगा। कन्टेंनमेंट प्लान, कोविड 19 स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार देहरादून स्थित वन अनुसंधान संस्थान परिसर में प्रभावी लाॅक डाउन 19 मार्च से 28 दिवस के लिए यथावत रखा गया है।
उन्होंने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार जो व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत आइसोलेशन व होम क्वारंटाइन में रखे गये हैं, उन्हें 14 दिन के अतिरिक्त अर्थात कुल 28 दिनों तक आइसोलेशन  एवं क्वारंटाइन में रखा जाएगा।