दोस्तों ने छुपाया नदी में बहने का राज

0
752

रानीखेत खैरना स्टेट हाईवे पर कुछ युवकों के साथ कोसी नदी में नहाने गया किशोर नदी के भंवर में डूब गया। करीब 24 घंटे बाद उसका शव बरामद कर लिया गया है। हादसे से घरबाए किशोर के साथियों ने उसके कपड़े और मोबाइल भी छिपा दिया और किसी को घटना के बारे में नहीं बताया।

अंतरजनपदीय सीमा पर भुजान क्षेत्र में ऑटोमोबाइल की दुकान में काम करने वाला आमिर अहमद, 15 साल के पुत्र जमीर अहमद आसपास ही काम करने वाले सूरज शर्मा, मो. आसिफ व कफिन अहमद के साथ स्टेट हाईवे से कुछ दूर कोसी नदी में नहाने गया था।

इस दौरान जानलेवा भंवर से अनजान आमिर उस ओर बढा जहां पानी शांत, लेकिन गहराई ज्यादा है। उसी में वह डूबता चला गया। साथ गए तीनों युवक घबरा गए, उन्होंने घटना के बारे में किसी को नहीं बताया। वापस लौटते वक्त नदी में डूबे किशोर के कपड़े व मोबाइल भी छुपा दिया। देर शाम तक जब आमिर वापस नहीं लौटा तो ऑटोमोबाइल स्वामी को चिंता सताने लगी।

उसने आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की तो पता लगा कि बालक तीन युवकों के साथ कोसी नदी में नहाने गया था। सूचना राजस्व पुलिस को दी गई। सख्ती से पूछताछ के बाद तीनों युवकों ने बालक के डूबने की बात स्वीकारी। तब आमिर की नदी में तलाश शुरू की गई।