देहरादून, फिल्म साक्षरता फैलाने और सिनेमा की बेहतर समझ को बढ़ावा देने के अपने मिशन को ध्यान में रखते हुए, फिल्म एंड टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई) पुणे, ने देहरादून उत्तराखंड में 5 दिवसीय फिल्म एप्रशियेशन कोर्स का आयोजन किया जा रहा है।
यह कोर्स देहरादून के सूचना विभाग, डायरेक्टरेट ऑफ इंर्फामेशन एंड पब्लिक रिलेशन के ऑफिस, लाडपुर, रिंगरोड में आयोजित किया जाएगा। 5 जून से शुरु होकर 10 जून तक चलने वाले 5 दिन के इस वर्कशॉप में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को सिनेमा के बारे में कई विचारों को प्रस्तुत किया जाएगा।
इस वर्कशॉप के मुख्य तत्व होंगेः
- बेसिक कांसेंप्ट ऑफ फिल्म
- सिनेमा के इतिहास में कुछ विषय
- फ़िल्में कैसे बनाई जाती हैं
- फिल्मों के प्रकार
- प्रयोगात्मक फिल्में
- एनीमेशन फिल्में
- फिल्म शैलियां
- शॉर्ट फिल्म विश्लेषण और
- कुछ फिल्मों की स्क्रीनिंग आदि।
यह शॉर्ट कोर्स उत्तराखंड फिल्म विकास परिषद (यूएफडीसी), उत्तराखंड सरकार के सहयोग से फिल्म और टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई), पुणे द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
यह वर्कशॉप 5 दिन सुबह 10 बजे से 6 बजे तक होगी, इस वर्कशॉप में 100 लोग भाग ले सकते हैं। भाग लेने वाले प्रतिभागी 18 साल से बड़े होने चाहिए, कोर्स के लिए एप्लीकेशन भरने की आखिरी तारीख 24 मई रखी गई है व पाठ्यक्रम फीस 2,500 रुपये है।
- निर्देशों का माध्यम: निर्देशों का माध्यम हिंदी और अंग्रेजी होगा। प्रतिभागियों को पढ़ने, लिखने और बोलने के संबंध में हिंदी और/या अंग्रेजी का पर्याप्त ज्ञान होना चाहिए।
- आवेदन कैसे करें: सूचना और प्रचार संबंध निदेशालय की वेबसाइट से आवेदन पत्र का प्रिंट-आउट लें, उत्तराखंड सरकार (www.uttarainformation.gov.in) या फिल्म और टेलीविज़न इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (www.ftiindia.com) से। सभी विवरण भरें, 2,500 / का डिमांड ड्राफ्ट संलग्न कर, स्पीड पोस्ट / कूरियर से भेजे।
- ज्यादा जानकारी के लिए या इसे व्यक्तिगत रूप से यहां जमा करेः
- के एस चौहान, उप निदेशक, सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय (डीआईपीआर), सूचना भवन,लाडपुर, रिंग रोड, देहरादून – 248005
- किसी भी प्रश्न के लिए के एस चौहान, उप निदेशकः 7055007005 या सुरेश भट्टः 9719157901 से संपर्क करें।
एफटीआईआई ने अब तक मुंबई, पुणे, नागपुर, अमरावती, आईआईटी बॉम्बे, आईआईटी रुड़की, श्रीनगर, अहमदाबाद विश्वविद्यालय, अहमदाबाद, भुवनेश्वर, जयपुर, गुड़गांव, गुवाहाटी, हरिद्वार, नैनीताल और श्रीनगर (उत्तराखंड) में शॉर्ट ड्यूरेशन के फिल्म एप्रीशियेशन पाठ्यक्रम आयोजित किए हैं।